दुनिया के इकोफ्रेंडली पर्यटन स्थल ये यूरोप के हरे-भरे स्थानों में से एक है और यहां की जलवायु भी काफी सुहावनी है यहां आपको चारों तरफ हरियाली व खूबसूरत तालाब दिखेंगे और खाद्य पदार्थों से लेकर हर सामान सस्ती क़ीमत पर मिलेगा पलाऊ का शांत व शुद्ध वातावरण और स्कूबा डाइविंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियों का मजा आप यहां ले सकते हैं इको पर्यटन के लिए ये सबसे प्रमुख स्थान है और यहां के बहुत से होटल्स भी इको फ्रेंडली हैं खूबसूरती के मामले में ये बहुत प्रसिद्ध जगह है और यहां जाकर लोग खुद को प्रकृति के करीब महसूस करते हैं न्यूजीलैंड को ग्लेशियर के लिए जाना जाता है और यहां खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने के अलावा आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं travel