अमर उजाला
Thu, 25 December 2025
भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन कुछ स्थल ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आपको स्विट्जरलैंड की याद आ जाए।
इन्हें इसलिए “भारत का मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है।
आज हम आपको ऐसी ही कई ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जो भारत के अंदर ही स्विट्जरलैंड जैसे खूबसूरत हैं
उत्तराखंड की ये जगह बर्फ से इतनी ढक जाती है कि आप यहां आकर खूबसूरती में खो जाएंगे
कहावत है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो सिर्फ कश्मीर में है, ये जगह इतनी खूबसूरत है।
घने जंगल और बर्फीली चोटियों से घिरा मुनस्यारी उत्तराखंड में स्थित है
हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार की खूबसूरती भी देखने लायक होती है
सिक्किम में स्थित युमथांग वैली की वादियां भी स्विट्जरलैंड जितनी ही खूबसूरत है
कोहरे में ड्राइव करने वाले ध्यान दें, बेहद जरूरी है ये खबर.....