नेपालियों की पहली पसंद है ये भारतीय व्यंजन नेपाल के ठंडे इलाकों में थुकपा, गुन्द्रुक, सेल रोटी पारंपरिक व्यंजन हैं नेपाल में कई ऐसी चीजें हैं जो भारतीय व्यंजनों से प्रेरित हैं नेपालियों को दूध और मसालों जैसे अदरक, इलायची और लौंग वाली चाय पसंद है वहां भी भारत की तरह ही समोसा बड़े शौक से खाना पसंद किया जाता है भारतीय घरों में दाल-चावल और सब्जी रोज का खाना है,नेपाल में भी दाल-भात और तरकारी खाना पसंद किया जाता है नेपाल में भी भारत की तरह आपको कचौड़ी खाने को मिल जाएगी यहां भेलपुरी, आलू टिक्की, पकौड़ी, छोले भटूरे मिल जाते हैं लाइफस्टाइल