राजस्थान जाएं तो इन व्यंजनों का स्वाद चखना बिल्कुल न भूलें हर शहर का हर स्वाद राजस्थान की रसोई का अलग किस्सा कहता है। प्याज-आलू कचौरी, लाल मांस, एग भुर्जी और गट्टे की सब्जी। मिर्ची बड़ा, मावा कचौरी, गुलाब जामुन और मखनिया लस्सी। केर-सांगरी करी, मटन साग, घोटुआ लड्डू और भांग लस्सी। दाल पकवान, राजस्थानी थाली, मलाईदार लस्सी और गट्टा कढ़ी। स्ट्रीट फूड से लेकर रॉयल थालियों तक, राजस्थान फूडीज का स्वर्ग है। ट्रैवल