अमर उजाला
Sun, 11 January 2026
इस बार 24, 25 जनवरी को शनिवार और रविवार है.. और 26 जनवरी को सोमवार है।
ऐसे में आपको लगातार तीन दिन छुट्टी मिलेगी
तो अगर आप चाहें तो इन तीन दिनों के लिए घूमने जा सकते हैं
पहाड़ों का शौक रखने वालों के लिए मसूरी, नैनीताल और मनाली बेहतरीन विकल्प हैं।
ऐतिहासिक जगहों में जयपुर और उदयपुर कम समय की यात्रा के लिए शानदार माने जाते हैं।
अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और कैम्पिंग कर सकते हैं
समुद्र के किनारे समय बिताने के लिए गोवा एक बेस्ट जगह हैं, जहां बीच, लोकल फूड और नाइटलाइफ का मजा लिया जा सकता है।
शांति और आध्यात्म की तलाश करने वालों के लिए वाराणसी और उज्जैन अच्छे विकल्प हैं।
जेब में पैसे नहीं? फिर भी नोएडा में घूमने की 10 शानदार जगहें