भारत के 5 प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर की यात्रा का बनाएं प्लान 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है, इस दौरान आप सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन देवी मां के मंदिरों के दर्शन करें जम्मू कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर भारत का सबसे लोकप्रिय दुर्गा माता मंदिर है, जहां भक्तों की भीड़ रहती है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ज्वाला जी मंदिर है,जहां बिना किसी ईंधन या तेल के माता की अखंड ज्योति जलती रहती है असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या जी मंदिर माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है, यहां उनकी यौनि अंग गिरा था हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नैना देवी मंदिर में सती मैया के नेत्र गिरे थे, यहां भक्त दूर दूर से आते हैं। गुजरात के जूनागढ़ में प्राचीन अंबा माता मंदिर शक्तिपीठ है, जहां माता सती का हृदय गिरा था मध्य प्रदेश के मैहर में त्रिकुटा पहाड़ी पर शारदा माता का मंदिर है, जिसे मैहर माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ट्रैवल