50 रुपये से भी कम में घूमिए सूरजमुखी की वादियां बेंगलुरू से कुछ घंटे दूर है वो जगह जहां सूरजमुखी खिलखिला रहे हैं। गोंडलुपेट की वादियों में बहार है, तस्वीरें खींचना न भूलें! जून से सितंबर तक इन फूलों की दुनिया में खो जाइए। यहां 50 रुपये से भी कम में नेचर के साथ शांति मिल रही है। 20 से 50 रुपये एंट्री फीस है। सनफ्लावर और गेंदा खेतों के साथ गोंडलुपेट में घूमने की कई जगहें भी हैं। सूरजमुखी के खेतों को घूमने के बाद गोपालस्वामी हिल्स और बंदीपुर सफारी की सैर के लिए जा सकते हैं। ट्रैवल