मंदिर में शादी का है सपना? ये जगहें दिल जीत लेंगी दिखावे की होड़ के बीच मंदिरों में विवाह एक शांत, पवित्र और अर्थपूर्ण विकल्प बनकर उभर रहा है। भारत में ऐसे कई पवित्र स्थल हैं जहां विवाह करने से देवता साक्षी बनते हैं। उत्तराखंड का त्रियुगीनारायण मंदिर को शिव-पार्वती के विवाह स्थल के रूप में माना जाता है। तिरुपति का गोविंदराज स्वामी कल्याण मंडपम पारंपरिक वैदिक विवाह के लिए प्रसिद्ध है। मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में रिश्ते की शुरुआतआशीर्वाद से होती है, शोर से नहीं काशी विश्वनाथ के आसपास के मंदिर भी आध्यात्मिक विवाह के लिए चुने जाते हैं। ट्रैवल