अमर उजाला
Thu, 8 January 2026
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लवासा अपने खूबसूरत यूरोपियन स्टाइल के शहर और शांत वातावरण के कारण “भारत का इटली” के नाम से मशहूर है।
ये जगह हर साल सैलानियों को अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, पहाड़ों की हरी-भरी वादियों और आकर्षक लेक के कारण खींचती है।
लवासा का डिजाइन इटली के छोटे शहरों की याद दिलाता है, इसलिए यहां घूमते हुए ऐसा लगता है कि आप यूरोप में हैं।
यहां बोटिंग, कयाकिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लिया जा सकता है।
इसके साथ ही इटालियन और कॉन्टिनेंटल फूड के कई रेस्टोरेंट भी हैं, जो खाने के शौकीनों के लिए खास हैं।
वीकेंड गेटवे के रूप में लवासा काफी पॉपुलर है
रोमांटिक सैर, परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक, फोटोशूट या शांति से समय बिताने के लिए लवासा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
इसलिए चाहें तो इस वीकेंड यहां जाने का प्लान अवश्य बनाएं
दिल्ली के इस बाजार में 50 रुपये में मिल जाते हैं कोट!