जहां 1 रुपया बन जाता है 295! भारतीयों के लिए सस्ती विदेश यात्रा एशिया से लेकर दूर-दराज़ देशों तक, ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जहां 1 रुपये की वैल्यू उम्मीद से कहीं ज्यादा मिलती है। वियतनाम में 1 रुपये लगभग 295 डोंग के बराबर है जबकि इंडोनेशिया में यही रुपया 186 रुपया बन जाता है जिससे खाना, रहना और घूमना बेहद सस्ता हो जाता है। नेपाल और श्रीलंका भारतीय यात्रियों को मजबूत वैल्यू देते हैं वहीं कंबोडिया और म्यांमार जैसे सांस्कृतिक देशों में कम बजट में भरपूर अनुभव मिलता है। एशिया के बाहर पैराग्वे, हंगरी, तंजानिया और उज़्बेकिस्तान जैसे देश भी भारतीय रुपया धारकों के लिए तोहफे से कम नहीं। लाइफस्टाइल