सिर्फ 5000 रुपये में इन जगहों पर बिताएं चार-पांच दिन जयपुर की बजट वीकेंड ट्रिप 5000 रुपये के अंदर प्लान की जा सकती है। जेब में महज 3-4 हजार रखकर आप ऋषिकेश घूम सकते हैं, वो भी चार दिन तक दिल्ली वाले मेक्लोडगंज की सैर 5000 रुपये से कम में कर पाएंगे। चार से पांच हजार में मथुरा वृंदावन में तीन-चार दिन घूम सकते हैं अगर आसपास के रहने वाले हैं तो पुडुचेरी में रहने, घूमने का खर्च पांच हजार के अंदर ही है मसूरी में वीकेंड ट्रिप के लिए 5000 रुपये से कम खर्च हो सकता है लाइफस्टाइल