अमर उजाला
Wed, 9 March 2022
पैकिंग करने से पहले यात्रा पर इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी सामानों की चेकलिस्ट जरूर बना लें
सफर में इस्तेमाल होने वाले यात्रा टिकट, पहचान पत्र, पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें
सफर पर निकलने से पहले अपना ट्रैवल मैप भी तैयार कर लें, और जरूरी लोगों का फोन नम्बर भी अपने साथ रखें
पैकिंग करने के दौरान एक-दो खाली प्लास्टिक बैग भी साथ रख लें
पैकिंग करते समय रिंकल फ्री यानी बिना सिकुड़ने वाले कपड़ों को तवज्जो दें
ट्रैवलिंग के दौरान छोटे और हल्के लगेज को ही प्राथमिकता दें. जिससे आपको लगेज उठाने में ज्यादा परेशानी न हो
लखनऊ का पैलेस ऑफ लाइट्स