वीकेंड ट्रिप के लिए सबसे करीब और परफेक्ट जगहें दिल्ली एनसीआर से नीमराना की दूरी 120 किमी है ओखला पक्षी अभयारण्य, नोएडा में ही है 260 किमी दूरी तय करके लैंसडाउन जा सकते हैं। दो दिन के सफर पर नैनीताल जा सकते हैं। ऋषिकेश दिल्ली से 240 किमी किमी दूर है जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क 250 किमी की दूरी पर है दिल्ली से चकराता लगभग 6-7 घंटे का सफर तय करके पूरा किया जा सकता है लाइफस्टाइल