अमर उजाला
Wed, 7 January 2026
दिल्ली के बाजारों में शॉपिंग का अलग ही मजा है
खासतौर पर ये मजा दोगुना तब हो जाता है, जब कपड़े बेहद सस्ते मिलते हैं
ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि दिल्ली में एक ऐसा बाजार भी है, जहां नये-नये ब्लेजर-कोट आपको महज 50 रुपये में मिल जाएंगे
इसके लिए आपको जाना होगा दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार
50 रुपये में मिलने वाले ये कोट न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं, बल्कि बजट में होने के कारण छात्रों और कम बजट वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
ये कोट विदेशों से आते हैं, या यूं कहा जाए कि यहां कई दुकानों पर थ्रिफ्टेड कोट मिलते हैं, जिस वजह से इनकी कीमत कम होती है
सरोजनी नगर मार्केट की खास बात ये है कि यहां आपको कोट के साथ-साथ सर्दियों के अन्य सामान भी किफायती दामों में मिल जाते हैं।
अगर आप इस सर्दी में फैशनेबल और बजट-फ्रेंडली खरीदारी करना चाहते हैं, तो इस बाजार की शॉपिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें।
सिर्फ 5000 रुपये में इन जगहों पर बिताएं चार-पांच दिन