विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग कहां है बिहार में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग श्रद्धा और स्थापत्य का अनोखा संगम है। सहस्त्र लिंगम बिहार के पूर्वी चंपारण के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में विराजित है। इस शिवलिंग की स्थापना 17 जनवरी 2026 को हुई है। यह 210 टन वजनी और 33 फीट ऊंचा एकाश्म शिवलिंग है। ये शिवलिंग एक ही पत्थर से तराशा गया है जो कि ब्लैक ग्रेनाइट के मोनोलिथिक पत्थर से बना है। यह शिवलिंग इसलिए भी खास है क्योंकि इसपर 1008 सहस्त्र लिंगम भी उकेरे गए हैं। शिवलिंग के तीन भाग हैं, प्रथम ब्रह्म, मध्य विष्णु और शीर्ष भाग को शिव भाग कहते हैं। ट्रैवल