अमर उजाला
Mon, 22 December 2025
सर्दियों में जूते धोना मतलब गीलापन, बदबू और कई दिनों तक न सूखने की परेशानी लेकिन बिना धोए जूते साफ किए जा सकते हैं
सफेद सिरका और पानी मिलाकर हल्का स्प्रे करें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
रात में जूतों के अंदर अखबार या लकड़ी का कोयला रख दें। नमी खिंच जाएगी और बदबू नहीं बनेगी।
जूते में परफ्यूम छिड़कने से बदबू और बढ़ती है। नीम की सूखी पत्तियां या कपूर बेहतर और पारंपरिक उपाय है।
इन टिप्स से मोजे हमेशा रहेंगे नए जैसे