बिना धोए जूते कैसे साफ करें

अमर उजाला

Mon, 22 December 2025

Image Credit : Instagram

सर्दियों में जूते धोना मतलब गीलापन, बदबू और कई दिनों तक न सूखने की परेशानी लेकिन बिना धोए जूते साफ किए जा सकते हैं

Image Credit : instagram

सूखे ब्रश या पुराने टूथब्रश से जूते पर जमी धूल निकाल दें। 

Image Credit : freepik.com

जूते के अंदर 1–2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और रातभर छोड़ दें। यह नमी और बदबू दोनों सोख लेता है

Image Credit : Adobe stock

सफेद सिरका और पानी मिलाकर हल्का स्प्रे करें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image Credit : adobe

रात में जूतों के अंदर अखबार या लकड़ी का कोयला रख दें। नमी खिंच जाएगी और बदबू नहीं बनेगी।

Image Credit : instagram

जूते में परफ्यूम छिड़कने से बदबू और बढ़ती है। नीम की सूखी पत्तियां या कपूर बेहतर और पारंपरिक उपाय है।

Image Credit : freepik.com

इन टिप्स से मोजे हमेशा रहेंगे नए जैसे

Freepik
Read Now