माइग्रेन के दर्द से राहत दिला सकता है सिर्फ एक योगासन

अमर उजाला

Wed, 6 November 2024

Image Credit : Freepik.com

माइग्रेन तंत्रिता संबंधी विकार है जो बार-बार होने वाले सिरदर्द को ट्रिगर करता है

Image Credit : Freepik.com

माइग्रेन से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग दवाओं का सहारा लेते हैं लेकिन योगासन असरदार तरीका है

Image Credit : Freepik.com

सिर के आधे हिस्से में दर्द की इस समस्या को सेतुबंधासन के नियमित अभ्यास से दूर किया जा सकता है

Image Credit : Istock

सेतुबंधासन मस्तिष्क में रक्त प्रवाह में सुधार करते हुए छाती, गर्दन और रीढ़ को फैलाता है

Image Credit : Freepik

पीठ के बल लेटकर सिर, कंधों और पैरों पर शरीर का भार रखें

Image Credit : istock

कमर को ऊपर उठाते हुए ठुड्डी को छाती से स्पर्श करें

Image Credit : Adobe

दिल्ली की हवा हुई जहरीली... जल रहीं आंखें और फूल रहा दम

ANI
Read Now