याददाश्त बढ़ाने में मदद करेंगे ये असरदार योगासन

अमर उजाला

Mon, 15 September 2025

Image Credit : Adobe stock

कई बार हम छोटी-छोटी चीजें भूलने लगते हैं, और इस दिक्कत को बेहद ही सामान्य समझते हैं

Image Credit : Freepik.com

बिगड़ती जीवनशैली, तनाव के बीच मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया जा सके

Image Credit : Freepik.com

ऐसे में हम बताएंगे कुछ ऐसे योगासनों के बारे में, जो याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने आपकी मदद करेंगे 

Image Credit :

वृक्षासन

ये आसन आपके मानसिक संतुलन और स्थिरता को बढ़ाता है। इसकी वजह से मस्तिष्क को शांति और फोकस मिलता है

Image Credit :

पद्मासन

ध्यान केंद्रित करने के लिए ये सबसे प्रभावी योगासन माना जाता है। इसके लिए पैरों को क्रॉस कर बैठें, रीढ़ सीधी रखें और आंखें बंद करके लंबी सांस लें। 

Image Credit : Freepik.com

बालासन

ये योगासन तनाव और चिंता कम करता है। इससे मस्तिष्क को आराम मिलता है, जिससे स्मरण शक्ति बढ़ती है

Image Credit :

शीर्षासन

ये योगासन ब्रेन की कोशिकाओं को ऊर्जा देता है, जिससे याददाश्त शक्ति बढ़ेगी 

Image Credit : adobe

इन योगासनों को हर दिन ट्राई करें और फिर इसका प्रभाव देखें। 

Image Credit : adobe

इन योगासन से रुक सकता है हेयर फॉल, आजमाकर देखें

Adobe stock
Read Now