ये अभिनेत्रियां हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दुल्हन परंपरागत लाल जोड़े की जगह पेस्टल और फ्लोरल वेडिंग लहंगे का चलन अनुष्का शर्मा लेकर आईं, जिसे आप भी अपना सकती हैं कियारा आडवानी ने भी खूबसूरत पेस्टल लहंगे को अपनाकर वेडिंग लुक लिया रकुल प्रीत सिंह भी बॉलीवुड की खूबसूरत दुल्हनों में से एक है, इन्होंने भी शादी के लिए पेस्टल लहंगा चुना कृति खरबंदा ने भी खूबसूरत पिंक पेस्टल लहंगे को कैरी किया, उनका वेडिंग लहंगा काफी क्लासी लगा पारंपरागत लाल रंग के लहंगे को कटरीना कैफ ने अपनी शादी में अपनाया प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग का लहंगा पहना, जिसे फ्रेंच कढ़ाई का टच दिया गया है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दुल्हन की लिस्ट में सोनम कपूर भी हैं, जिनका हैवी लाल ब्राइडल लहंगा बेहद शानदार था दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक काफी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सदा सौभाग्यवती लिखा हैवी दुपट्टा कैरी किया था फैशन