'देख रहा है ना विनोद कैसे कैमरामैन बस लड़कियों को दिखा रहा है' LSG vs SRH के मैच के दौरान कैमरे को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दर्शकों ने अपनाया अनूठा अंदाज शुक्रवार को यूपी के लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL का मुकाबला हुआ मैच के दौरान एक युवक ने पोस्टर में 'देख रहा है ना बिनोद कैसे कैमरामैन बस लड़कियों को दिखा रहा है' लिखकर अपने दर्द बयां किया। लड़के का कहना है कि जब भी स्टेडियम में मैच देखने जाता हूं तो कैमरामैन सिर्फ लड़कियों पर ही फोकस करते हैं। पोस्टर लेकर आए लड़के का कहना है कि हम जैसे लड़के मैदान में पीछे छूट जाते हैं। युवक को उम्मीद है कि उसकी इस पहल के बाद लड़कों पर भी कैमरामैन की कृपा बरसेगी। इसी तरह के कुछ और पोस्टरों के माध्यम से लोगों ने कैमरे का ध्यान खींचने की कोशिश की। ुा