अमर उजाला
Thu, 2 March 2023
मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज की एक परंपरा बेहद मशहूर है, जिसे भगोरिया पर्व के नाम से जाना जाता है.
झाबुआ के भगोर गांव में स्थित भंगुरिया देवता की पूजा के साथ इस सात दिवसीय मेले की शुरुआत होती है.
भगोरिया पर्व पूरे सप्ताह भर चलता है, जिसमें आदिवासी संस्कृति और कला के रंग बिखरते हैं.
मेले के बारे में कहा जाता है कि भगोरिया में आदिवासी युवक-युवती एक दूसरे को पसंद करते हैं और भागकर शादी कर लेते हैं.
भगोरिया मेले में आदिवासी समाज के लोग जमकर खरीदारी करते हैं, इस मेले का इंतजार व्यापारियों को सालभर रहता है.
भगोरिया मेले के किस्से दूर-दूर तक मशहूर है, जिसके चलते इसे देखने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से लोग पहुंचते हैं.
होली की अजब-गजब परंपराएं