रक्षा बंधन पर मध्यप्रदेश की इन मिठाइयों से बढ़ाइए स्वाद

अमर उजाला

Sun, 27 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश अपने लजीज व्यंजनों के लिए जाना जाता है. यहां एक से बढ़कर एक स्वीट डिश हैं, जिसे आप रक्षा बंधन पर मेहमानों को परोस सकती हैं.

Image Credit : सोशल मीडिया

मालपुआ

गेंहू के आटे और चीनी से बनी यह मिठाई स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभदायक है. होली, दीवाली जैसे पर्व पर इसे विशेष रूप से बनाया जाता है.

Image Credit : सोशल मीडिया

मावा बाटी

मावा बाटी केवल मध्यप्रदेश में पाया जाने वाला एक अनूठा मीठा व्यंजन है. इस स्वीट डिश को विशेष अवसरों पर परोसा जाता है.

Image Credit : सोशल मीडिया

मावा जलेबी

मावा जलेबी महाकौशल प्रांत की एक प्रसिद्ध मिठाई है. इसका स्वाद खाने वाले को इस स्वीट डिश का मुरीद बना देता है.

Image Credit : सोशल मीडिया

चिरौंजी की बर्फी

सागर की चिरौंजी की बर्फी पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. इस मिठाई को एक बार खाने के बाद आपके मेहमान इसके स्वाद को ताउम्र याद रखेंगे.

Image Credit : सोशल मीडिया

कुस्कर पेड़ा

कुस्कर पेड़ा भी मध्यप्रदेश की प्रमुख मिठाई मानी जाती है. इसे चीनी की चाशनी, दूध और मावा से बनाया जाता है. 

Image Credit : सोशल मीडिया

खोपरा पाक

खोपरा पाक मध्यप्रदेश की एक और प्रसिद्ध मिठाई है, जिसका लोग आनंद लेते हैं. इसमें खोपरा, चीनी की चाशनी और दूध का उपयोग किया जाता है.

Image Credit : सोशल मीडिया

खुरचन

खुरचन दूध से बनी एक स्वादिष्ट मिठाई है. इसकी शीर्ष बनावट थोड़ी कुरकुरी और नीचे की परतें नरम हैं. 

Image Credit : सोशल मीडिया

साल में सिर्फ एक बार रक्षाबंधन के दिन खुलता है यह मंदिर, रोचक है इसकी कहानी

अमर उजाला
Read Now