मध्यप्रदेश के शहरों के उपनाम राजधानी भोपाल को 'झीलों की नगरी' और 'नवाबों के शहर' के नाम से जाना जाता है. शहर में कई खूबसूरत झीलें हैं. मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर 'मिनी मुंबई', 'होलकर सिटी' और 'नमकीन कैपिटल ऑफ इंडिया' के नाम से जानी जाती है. मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर को 'संस्कारधानी' के नाम से जाना जाता है. भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों के चलते इसे 'मार्बल सिटी' भी कहते हैं. अपने खूबसूरत किले और सांस्कृतिक विरासतों के चलते ग्वालियर को 'राजाओं का शहर' और 'भारत की म्यूजिक सिटी' कहा जाता है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को मंदिरों के शहर के नाम से जाना जाता है. यहां हर गली में एक मंदिर है. भुट्टे की सबसे ज्यादा पैदावार होने के चलते छिंदवाड़ा को 'कॉर्न सिटी ऑफ इंडिया' कहा जाता है. रामराजा सरकार के मंदिर के चलते ओरछा को 'मिनी अयोध्या' के नाम से जाना जाता है. यहां कई ऐतिहासिक मंदिर और किले हैं. मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से प्रसिद्ध है. यहां कई खूबसूरत झरने हैं. madhya pradesh