अमर उजाला
Fri, 25 August 2023
बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के चलते देश-विदेश तक ख्याति प्राप्त कर चुके हैं.
अपने बयानों के चलते भी बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर कथा वाचन करते हैं साथ ही दिव्य दरबार भी लगाते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही राजस्थान के सीकर जिले में अपना पहला दिव्य दरबार लगाने वाले हैं.
2 सितंबर को सीकर में बागेश्वर धाम जैसा ही दिव्य दरबार लगेगा, इसके लिए दरबार आयोजन कमेटी तैयारी में जुटी है.
दरबार लगाने से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीकर की सड़कों पर रोड शो भी करेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जहां उनका जगह-जगह शहरवासी स्वागत करेंगे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर में कहारों की ढाणी में दरबार लगाएंगे. यहां 200 बीघा खाली जमीन पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. रात में धीरेंद्र शास्त्री सीकर में ही रुकेंगे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में सीकर सहित आसपास के क्षेत्र से लाखों लोगों के आने की संभावना है.
आयोजन कमेटी का दावा है कि बागेश्वर बाबा का राजस्थान में पहले कभी दरबार नहीं सजा है. वह सीकर से अपने दिव्य दरबार की शुरुआत करने जा रहे हैं.
बागेश्वर धाम: यहां लगेगा पंडित शास्त्री का दरबार