अमर उजाला
Fri, 14 July 2023
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 32 किमी दूर भोजपुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर स्थित है.
भोजपुर का शिव मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है. इस शिवालय से कई रहस्य जुड़े हैं, जो आज भी अनसुलझे हैं.
ऐसा ही एक रहस्य इस मंदिर के निर्माण से जुड़ा है, जिसे लेकर कुछ लोगों का मानना है कि इसका निर्माण एक रात में पांडवों ने किया था.
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इसका निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज ने कराया था.
अपने निर्माण के कई वर्ष बाद भी यह मंदिर अधूरा है. मंदिर की आकर्षक बनावट लोगों को अपनी ओर खींचती है.
इस मंदिर की एक खासियत ये भी है कि यहां मौजूद शिवलिंग एक ही पत्थर से बना हुआ है.
भोजपुर मंदिर के शिवलिंग की गिनती दुनिया के ऊंचे शिवलिंगों में होती है. इसकी लंबाई करीब 3.85 मीटर है.
शिवलिंग की ऊंचाई के चलते यहां श्रद्धालुओं के हाथ शिवलिंग तक नहीं पहुंच पाते.
नमस्ते-अभिवादन, कई भाषाओं का ज्ञान समेत इन बातों से सीमा हैदर पर गहरा रहा शक