अमर उजाला
Sun, 16 July 2023
बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं.
लेकिन इस बार वह अपने बयानों के चलते आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तरप्रदेश के नोएडा में कथा सुना रहे हैं. जहां उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा कि 'जिन महिलाओं के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर होता है, उसे देखकर दूर से ही समझ जाते हैं कि इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो गई है'.
वहीं, अपने एक दूसरे बयान में उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि 'ब्यूटी पार्लर वालों को सबसे ज्यादा श्राप लगेगा, वह जामुन पर ज्यादा फाउंडेशन लगा देते हैं'.
धीरेंद्र शास्त्री के इन दोनों ही बयानों की इन दिनों कड़ी आलोचना हो रही है.
ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री भड़काऊ बयान देकर आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं.
भावुक हुईं टीना डाबी, बोलीं- जैसलमेर आपकी याद आएगी