भोपाल जीआईएस : अतिथियों के स्वागत में सजी झीलों की नगरी कमला पार्क पर शेर की आकृति में सजाई गईं रंग-बिरंगी लाइटें बड़ी झील के किनारों को भी देश-विदेश मेहमान के लिए तैयार किया गया है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए वीआईपी रोड को सजाया जा रहा है खूबसूरत लाइटिंग से इमारतों की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं झीलों की नगरी मेहमानों को रिझाने के लिए तैयार है रंग-बिरंगे फव्वारे से झीलों की खूबसूरती बढ़ गई पॉलिटेक्निक चौराहे पर रंगीन लाइटों से झरना बनाया गया है लाल घाटी चौराहे से लेकर राजा भोज एयरपोर्ट तक सजावट की जा रही है लाल घाटी चौराहे से लेकर राजा भोज एयरपोर्ट तक सजावट की जा रही है राज भवन को पीएम नरेंद्र मोदी जी के आगमन के लिए सजाया गया है भोपाल जीआईएस : अतिथियों के स्वागत में सजी झीलों की नगरी