दीपावली पर बढ़ा प्रदूषण, इस शहर की हवा सबसे खराब

अमर उजाला

Fri, 1 November 2024

Image Credit : अमर उजाला

दीपावली के बाद मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर करीब तीन गुना तक बढ़ गया है

Image Credit : अमर उजाला

ग्वालियर के डीडीनगर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 408 दर्ज किया गया

Image Credit : अमर उजाला

वायु प्रदूषण के मामले में इंदौर प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा, शहर के ग्वाल टोली में एक्यूआई 399 रहा

Image Credit : अमर उजाला

भोपाल, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन और देवास में क्रमश: 314, 315, 370, 322 और 316 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है

Image Credit : अमर उजाला

हालांकि, गनीमत यह रही कि कई शहरों में हल्की तेज हवा चलने के कारण आतिशबाजी के बाद में एक्यूआई कम रहा 

Image Credit : अमर उजाला

एमपीपीसीबी (मध्यप्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ) के अनुसार धूल के बारीक कण से सबसे अधिक प्रदूषण हो रहा है

Image Credit : अमर उजाला

आतिशबाजी के अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई बढ़ने का यह मुख्य कारण है 

Image Credit : अमर उजाला

जानिए, MP के किस शहर में सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो?

अमर उजाला
Read Now