अमर उजाला
Tue, 17 September 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है, उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई होने वाली है
शिवराज की होने वाली बहू का नाम अमानत बंसल है, ये लोग मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं
अमानत और कार्तिकेय दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, अब परिवार की सहमति से दोनों की सगाई होने जा रही है
17 अक्तूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी, कार्तिकेय अपने कारोबार के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं
अमानत बंसल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, उनकी लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं
अमानत की मां रुचिता इजहार नाम से एक संस्था भी चलाती हैं, अमानत को क्लासिकल डांस का भी शौक है, वह भरतनाट्यम करती हैं
अमानत बंसल के माता-पिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, रुचिता और अनुपम आर बंसल की कई तस्वीरें फेसबुक पर हैं
महिलाओं को जरूर करना चाहिए ये एक योगासन