संवाद में ‘ऑस्कर में पक्षपात’ को लेकर क्या बोले सांसद रवि किशन

अमर उजाला

Thu, 26 June 2025

Image Credit : अमर उजाला

भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले और भाजपा सांसद रवि किशन ने भोपाल अमर उजाला संवाद में कई मुद्दों पर बात की

Image Credit : अमर उजाला

लापता लेडीज के ऑस्कर में पहुंचने और वहां जीत न पाने के सवाल पर रवि किशन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'ऑस्कर में पक्षपात होता है'

Image Credit : अमर उजाला

रवि किशन ने ये भी कहा- मुझ पर एक ठप्पा लग गया था कि मैं भोजपुरी स्टार हूं। मुझे भोजपुरी की वजह से पीछे ढकेल दिया जाता था, जबकि मैं सिनेमा का शिष्य हूं
Image Credit : अमर उजाला

अपने पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में रवि किशन ने कहा कि मेरे जीवन में कुछ-कुछ अभिनेताओं ने प्रभाव छोड़ा। मुझे बलराज साहनी काफी प्रभावित करते हैं

Image Credit : अमर उजाला

रवि किशन ने बताया की उन्होंने 2001 में भोजपुरी सिनेमा में शुरुआत की। उस वक्त भोजपुरी सिनेमा बंद हो चुकी थी। मैंने भोजपुरी सिनेमा को फिर से शुरू किया और फिर भोजपुरी की जनता ने हमे सुपरस्टार बना दिया

Image Credit : अमर उजाला

ना डाइट-ना जिम, इन योगासनों से घटाएं तोंद कुछ ही हफ्तों में

Freepik.com
Read Now