बुरहानपुर की हल्दी का अंतरराष्ट्रीय बाजार में जलवा, ऐसा क्या है खास

अमर उजाला

Thu, 20 February 2025

Image Credit : अमर उजाला

बुरहानपुर जिला "दक्षिण का द्वार" और अपने ऐतिहासिक स्मारकों, कपड़ा उद्योग और केले के लिए प्रसिद्ध है

Image Credit : अमर उजाला

बुरहानपुर जिले की हल्दी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है

Image Credit : अमर उजाला

जिले में सेलम किस्म की हल्दी की खेती की जाती है, जिसमें 1680 किसान जुड़े हुए हैं

Image Credit : अमर उजाला

मुख्य रूप से डोइफोड़िया, सिरपुर, खकनार और फोफनार क्लस्टर में हल्दी की खेती होती है

Image Credit : अमर उजाला

जनवरी 2025 में रूस के मास्को में "नमस्ते भारत" प्रदर्शनी में बुरहानपुर की हल्दी को प्रदर्शित किया गया

Image Credit : अमर उजाला

रूस में आयोजित "अद्वितीय रूस प्रदर्शनी" में मध्यप्रदेश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया

Image Credit : अमर उजाला

बुरहानपुर जिले में कुल 32 हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट कार्यरत हैं

Image Credit : अमर उजाला

बुरहानपुर की हल्दी की गुणवत्ता बेहतर है, जिसमें कुरकुमिन की मात्रा 3.02% पाई गई है

Image Credit : अमर उजाला

निर्यात के लिए खकनार कृषि विकास प्रोड्यूसर, इकोइंडिया और एलएससी एकोमिर कंपनी के बीच एमओयू 

Image Credit : अमर उजाला

इस एमओयू के तहत बुरहानपुर जिले से प्रतिवर्ष 20 टन हल्दी का निर्यात किया जाएगा

Image Credit : अमर उजाला

कुबेरेश्वर धाम में दो करोड़ रुद्राक्षों का अभिमंत्रण, जानें वितरण कब और कैसे

अमर उजाला
Read Now