अमर उजाला
Sat, 25 February 2023
छतरपुर में शुक्रवार को खजुराहो नृत्य समारोह का 5वां दिन रहा, कथकली-कथक और भरतनाट्यम के वैभव की चमक-दमक में रसिक आनंदित होते रहे
आकाश और रुद्र की जोड़ी ने इस नृत्य में महाभारत से भीम और हनुमान के संवाद की लीला को पेश किया
शाम की दूसरी प्रस्तुति प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना शाश्वती गराई घोष के ओडिसी नृत्य की थी
विश्वनाथ खुंटीया द्वारा लिखित विचित्र रामायण से ली गई मृग मारीच या सुनहरे हिरण की कथा को शाश्वती ने ओडिसी के नृत्यभावों से पेश किया
भरतनाट्यम प्रस्तुति में 16 कलाकारों ने भागीदारी की, समूह ने भगवान विष्णु के दशावतारों पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी
भरतनाट्यम-कथक के विभिन्न नृत्य भावों और आंगिक अभिनयों से विष्णु के अवतारों को साकार करने की कोशिश सफल हुई
खजुराहो नृत्य महोत्सव के रंग