शिवरंजनी की 'प्राणनाथ' से होगी मुलाकात? बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और मेडिकल छात्रा शिवरंजनी तिवारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. मेडिकल छात्रा शिवरंजनी तिवारी धीरेंद्र शास्त्री को अपना 'प्राणनाथ' मानती हैं. शिवरंजनी गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम तक की करीब 13 हजार किमी की पदयात्रा कर रही हैं. शिवरंजनी छतरपुर जिले में प्रवेश कर चुकी हैं, वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि शिवरंजनी बागेश्वर धाम के बाबा के पास शादी का प्रस्ताव लेकर जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऐसी खबरें आ रहीं है कि धीरेंद्र शास्त्री शिवरंजनी से मुलाकात नहीं करेंगे. सूत्रों के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री 15 जून से एकांतवास पर जा रहे हैं. ऐसे में शिवरंजनी की मुलाकात उनसे होना संभव नहीं हैं. वहीं, शिवरंजनी की माने तो उनका कहना है कि 16, 17 और 18 जून को दिव्य दरबार में वह अपने 'प्राणनाथ' धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगी. शिवरंजनी तिवारी