धीरेंद्र शास्त्री से शादी के सवाल पर शिवरंजनी का जवाब मेडिकल छात्रा शिवरंजनी तिवारी इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहीं हैं. उनका नाम देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ा जा रहा है. शिवरंजनी गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा कर रही है, माना जा रहा था कि वह शादी के संकल्प को लेकर ही यात्रा कर रही थी. लेकिन अब शिवरंजनी ने शादी के बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने संकल्प का खुलासा किया है. शिवरंजनी ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मेरा शादी का संकल्प है, ना ही मेरा पर्चा खुला न ही मेरे संकल्प के बारे में किसी को पता चला. शिवरंजनी ने अपनी यात्रा पर कहा कि मेरा जो संकल्प था वह यह था कि मैं पूज्य बालाजी के दर्शन करूं और कैंसर की डॉक्टर बनकर इस फील्ड में सफलता पा सकूं. शिवरंजनी