महिला ने घर में लगाए 300 से ज्यादा किस्म के पौधे

अमर उजाला

Mon, 5 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक महिला का पर्यावरण के प्रति अनोखा प्रेम है.

Image Credit : अमर उजाला

दमोह के श्रीवास्तव कॉलोनी में रहने वाली प्रियंका तिवारी ने पर्यावरण प्रेम के चलते अपने घर को ग्रीन हाउस बना लिया है.

Image Credit : अमर उजाला

उनके घर की सीढ़ियों, दीवारों, बालकनी, छत से लेकर खिड़कियों तक में सिर्फ पौधे ही पौधे नजर आते हैं.

Image Credit : अमर उजाला

प्रियंका के घर में 300 से ज्यादा किस्म के पौधे हैं. घर के ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक पौधे लगे हैं.

Image Credit : अमर उजाला

 उन्होंने फुलवारी, झूमर, सब्जी के अलावा औषधीय पौधे भी लगाए हैं. उनका पूरा परिवार पौधों की खास देखभाल करता है.

Image Credit : अमर उजाला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पर्यावरण प्रेम

सोशल मीडिया
Read Now