मेहनत से पाया मुकाम, पिता दुकानदार, ये बेटियां बनी अफसर एमपीपीएससी परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया, जिसमें दमोह दो बेटियों ने बाजी मारी है पिता के छोटे से कारोबार में हाथ बंटाने के साथ ही कड़ी मेहनत कर इन बेटियों ने अफसर बन मुकाम हासिल किया शहर से सटे चौपराखुर्द जबलपुर नाका की रहने वाली स्वाति दुबे का चयन सहायक संचालक शिक्षा में हुआ है स्वाति के पिता धर्मेंद्र दुबे किराना की दुकान चलाते हैं और मां रिचा गृहिणी हैं, स्वाति को बीएएसी में भी गोल्ड मेडल मिला है इसके बाद घर पर रहकर पीएससी की तैयारी की और कड़ी मेहनत से चौथे प्रयास में सहायक संचालक बनकर दिखाया इसी तरह बांदकपुर की रहने वाली काजल नेमा का चयन आबकारी उप निरीक्षक के पद पर हुआ है काजल के पिता रामप्रकाश नेमा स्टेशनरी दुकान चलाते हैं और मां संध्या गृहिणी हैं काजल पिछले तीन बार से प्री और मेन्स निकाल रहीं हैं, लेकिन इंटरव्यू नहीं निकाल पा रही थीं लेकिन, इस बार आए परीक्षा परिणाम में काजल ने सफलता के झंडे गाड़ दिए, वे आगे जाकर डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती हैं इन दोनों बेटियों ने पिता के काम में हाथ बंटाकर और कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है इन दोनों बेटियों ने पिता के काम में हाथ बंटाकर और कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल कि या है