अमर उजाला
Sun, 18 June 2023
मुरैना जिले के ऐंती ग्राम के पास शनि पर्वत पर शनिचरा मंदिर स्थित है. इस जगह को शनिदेव महाराज की तपोभूमि माना जाता है.
विंध्याचल की मनोरम पहाड़ियों में बसे बाईग्राम में प्रदेश का सबसे बड़ा शनिदेव मंदिर स्थित है. इस मंदिर में शनिदेव की स्वयंभू प्रतिमा स्थापित है.
खिलचीपुर के नाहरदा स्थित परिसर में प्राचीन शनि मंदिर है. शनि अमावस्या पर मंदिर में हजारों की तादाद में लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं.
उज्जैन के नवग्रह शनि मंदिर में शनिदेव शिवजी के रूप विराजमान है. यह मंदिर करीब दो हजार साल पुराना है.
जबलपुर में नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में पुराना शनि मंदिर है. लोग दूर-दूर से मनोकामनाओं को लेकर यहां पहुंचते हैं.
मर्डर से दहला पूरा इलाका, खून से लथपथ मिली लाश, सदमे में उद्यमी की पत्नी