मध्यप्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश बिपरजॉय तूफान के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत आठ जिलों में 24 घंटे के भीतर चार इंच से ज्यादा बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं. राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम खराब रहेगा. भोपाल शहर में दिन में तेज बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है. बिपरजॉय का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा है. विदिशा और रायसेन में 21 जून को हैवी रेन होने की आशंका है. 20 जून को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, धार, बैतूल में बारिश हो सकती है. mp