राखी में लीजिए इंदौरी मिठाइयों का लुत्फ रक्षाबंधन का त्यौहार बिना मिठाइयों के अधूरा है इंदौर अपने विशेष पकवानों के लिए प्रसिद्ध है, यहां मिठाइयों की भी खास वैराइटी मिलती है इंदौरी मिठाइयां इतनी लाजवाब हैं कि इनके नाम सुनकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा कॉर्न फ्लोर और शुद्ध घी से बनी ये मिठाई त्यौहार की मिठास को बढ़ा देती हैं मावा, बेसन, मैदा, शुद्ध घी और मेवों के मिश्रण से बनी ये मिठाई एमपी में खास तौर से मिलती है टमाटर और मावा से बनने वाली यह स्वीट डिश नाम से जितनी लाजवाब है इसका टेस्ट भी उतना ही खास होता है परमल में मावा और ड्राइफ्रूट के कॉम्बिनेशन से बनी ये मिठाई जो एक बार खाता है वह इसका दीवाना हो जाता है मावा और पेठा के मिश्रण से बनी ये मिठाई स्वीट लवर्स के लिए बेहद खास है मिठाई