मानसून के दिनों में इस झरने की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरता ये झरना सैलानियों का मन मोह लेता है.
Image Credit : सोशल मीडिया
चोरल नदी
चोरल नदी मालवा-निमाड़ की बरसाती नदी मानी जाती है, इसका सबसे सुंदर रूप बारिश के दिनों में नजर आता है, जिसका दीदार करने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
हत्यारी खोह
इंदौर से करीब 30 किमी दूर हत्यारी खोह से वैली का व्यू इतना खूबसूरत नजारा आता है कि आप सारी थकान और तनाव भूल जाएंगे. अगर आप रोमांच के शौकान हैं तो यहां की सैर जरूर करें.
Image Credit : सोशल मीडिया
मोहाडी फॉल
मोहाडी जलप्रपात इंदौर शहर के खूबसूरत झरनों में से एक है, यहां बारिश के दिनों में बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के दिलकश नजारों को निहारने पहुंचते हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
चिड़िया भड़क जलप्रपात
इंदौर से करीब 60 किमी दूर बहता ये झरना अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. पक्षी के आकार की चट्टानें यहां का मुख्य आकर्षण हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
तिंछा फॉल
इंदौर से करीब 25 किमी दूर स्थित तिंछा फॉल क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय झरनों में से एक है. मानसून के दिनों में इसकी खूबसूरती का दीदार करने बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
भैरव कुंड
इंदौर से करीब 35 किमी दूर भैरव कुंड पिकनिक का नया स्पॉट है. यहां करीब 150 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना सैलानियों का मन मोह लेता है.
Image Credit : सोशल मीडिया
शीतला माता झरना
इंदौर से करीब 55 किमी दूर ये खूबसूरत पर्यटन स्थल है. मानसून के दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप शीतला माता फॉल जा सकते हैं.