पुणे की 58 वर्षीय ज्योति ने साइकिल से पूरी की तीन हजार किमी नर्मदा परिक्रमा

अमर उजाला

Fri, 7 March 2025

Image Credit : Amar ujala
पुणे निवासी 58 वर्षीय ज्योति भक्त ने तीन हजार किलोमीटर साइकिल चला कर लंबी नर्मदा परिक्रमा पूरी की है

 
Image Credit : Amar ujala
ज्योति हर दिन 50 से 70 किलोमीटर साइकिल चलाती थीं। इस तरह उन्होंने नर्मदा परिक्रमा साइकिल से 34 दिनों में पूरी की


 
Image Credit : Amar ujala
ज्योति का कहना हैं कि- मैंने यात्रा से पहले पंचर बनाना सीखा, इस दौरान पांच बार साइकिल पंचर हुई जिसे मैंने खुद जोड़ा
Image Credit : Amar ujala
ज्योति ने ये भी बताया कि- नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर समय ऐसा लगा जैसे, नर्मदा मैय्या उनके साथ चल रही हैं और इस तरह शिवरात्रि पर उनकी परिक्रमा पूरी हुई
Image Credit : Amar ujala
रिश्तेदारों, दोस्तों के मना करने के बावजूद ज्योति ने हार नहीं मानी और अकेले साइकिल लेकर निकल पड़ी, पति और विदेश में रह रहे बेटे ने उनका उत्साह बढ़ाया
Image Credit : Amar ujala
ज्योति का कहना हैं कि 58 साल की उम्र के ये उनकी जिंदगी की दूसरी पारी है जिसमें उन्हें खुद के शौक पूरे करने हैं
Image Credit : Amar ujala

बीकानेर की बेटी ने 'मिसेज यूनिवर्स 2025' बन थाईलैंड में रचा इतिहास

instagram-@a.subhvivahphotography
Read Now