महाकुंभ वाली मोनालिसा को ऑफर हुई थी सारा अली खान के साथ फिल्म

अमर उजाला

Wed, 22 January 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

महाकुंभ मेले में माला बेचने आई मोनालिसा अब आम से खास बन चुकी है, यूट्यूबरों-इंफ्लूएंसर्स से बात करते हुए खुद से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे कर रही है

Image Credit : सोशल मीडिया

मोनालिसा फिल्म में काम करने से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा की, कैमरे पर बात करते हुए बताया, उन्हें सारा अली खान की फिल्म में भी काम करने का मौका मिला था

Image Credit : सोशल मीडिया

जब डायरेक्टर ने उन्हें देखा तो उनसे सारा मेकअप हटाने को बोल दिया, इस पूरी घटना के बारे में मोनालिसा ने वायरल वीडियो में चर्चा की है

Image Credit : सोशल मीडिया

सारा की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की शूटिंग भी मध्यप्रदेश के इंदौर में पूरी हुई थी, ऐसे में मुमकिन है कि फिल्म डॉयरेक्टर ने क्राउड वर्क या किसी अन्य काम के लिए स्थानीय लोगों को फिल्म में दिखाने का सोचा हो

Image Credit : सोशल मीडिया

वायरल वीडियो में शख्स मोनालिसा से पूछता है कि मोना तुम सज-संवर के जब एक फिल्म की शूटिंग में गई थी, तो उन्होंने बोला कि इन लड़कियों को मत लो वरना ये हिरोइन को भी फेल कर देंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके जवाब में मोनालिसा बताती है कि हां सच में ऐसा ही हुआ था, मेरे कान के टप्स उतरवा दिए थे, नाक की भी कील निकलवा दी थी और लिप्सटिक भी पुछवाई थी, आंखों से काजल भी हटवा दिया था

Image Credit : सोशल मीडिया

मोनालिसा आगे बताती है कि वो कह रहे थे कि हिरोइन तो यहीं दिख रही है और हिरोइन पीछे ही रह जाएगी, तो सब उतरवा लिया था, फिल्म के बारे में पूछे जाने पर मोना बताती है कि वह सारा अली खान की फिल्म थी

Image Credit : सोशल मीडिया

यूजर्स भी मोनालिसा के सपोर्ट में इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- सच में खूबसूरत तो है लड़कियां जल रही हैं, लेकिन बहन इतने मेकअप और सुविधा में हम लोग रहते हैं उसे मिल जाएगा तो वो सब को पीछे छोड़ देगी

Image Credit : सोशल मीडिया

दूसरे यूजर ने कहा कि सिंपल है यार! वो कोई मेकअप भी नहीं करती है, स्किन बहुत ग्लोइंग है उसकी, तीसरे यूजर ने कहा कि वह सच में शुद्ध है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

मेहनत से पाया मुकाम, पिता दुकानदार, ये बेटियां बनी अफसर

Amar Ujala
Read Now