यहां मिली रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी, जानें क्या था पूरा मामला

अमर उजाला

Wed, 20 August 2025

Image Credit : Amar ujala
इंदौर से कटनी जाते समय नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास कटनी की युवती अर्चना तिवारी अचानक लापता हो गई थी 
Image Credit : Amar ujala
सात अगस्त से लापता अर्चना 13 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपर खीरी जिले के पालियाकलां स्थित नेपाल बार्डर के पास मिली है
Image Credit : Amar ujala
बता दें कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली 28 साल की अर्चना तिवारी इंदौर के सत्कार छात्रावास में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी
Image Credit : Amar ujala
रक्षाबंधन पर वह अपने घर जाने के लिए इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच की बी-3 सीट पर बैठकर यात्रा कर रही थी
Image Credit : Amar ujala
आठ अगस्त की सुबह ट्रेन कटनी पहुंची, लेकिन उसमें से अर्चना नहीं उतरी। इससे उसके परिजन चिंता में आ गए थे
Image Credit : Amar ujala
पिछले 13 दिनों से रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हुई कटनी की अर्चना का अब सुराग मिल गया है। युवती ने परिजनों से फोन पर बातचीत की है और खुद को सुरक्षित बताया है
Image Credit : Amar ujala
यह जानकारी उसके ममेरे भाई और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने दी और कहा जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा रेल पुलिस द्वारा किया जाएगा
Image Credit : Amar ujala
इस मामले को लेकर ग्वालियर के झांसी रोड थाना पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है
Image Credit : Amar ujala
पुलिस जांच में सामने आया कि अर्चना कई दिनों से ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी
Image Credit : Amar ujala
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था
Image Credit : Amar ujala
आज बुधवार 20 अगस्त की सुबह टीम अर्चना को लेकर भोपाल पहुंची। अर्चना के परिजन भी भोपाल पहुंच चुके हैं

 
Image Credit : Amar ujala

पैरों के तलवों में रहता है दर्द तो करें ये योगासन

Adobe Stock
Read Now