अमर उजाला
Thu, 17 July 2025
राजधानी भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है
भोपाल ने इस बार तीन स्थान की छलांग लगाई है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में भोपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है
इस बार के सर्वेक्षण में भोपाल को कचरा प्रोसेसिंग, डोर-टू-डोर कलेक्शन जैसे मानकों में जबरदस्त अंक मिले
दानापानी गारबेज ट्रांसफर स्टेशन में ही कोकोनट वेस्ट प्लांट लगा है, जहां पूरे शहर से नारियल वेस्ट एकत्रित कर कोकोपिट बनाया जा रहा है
निगम के लिए थर्माकोल एक बड़ी समस्या थी। लेकिन अब इससे आर्टिफिशल ज्वेलरी, मोती, डेकोरेशन, जैसे अन्य सामान बनाए जा रहे हैं
घरों की टूट-फूट से निकले सीएण्डडी वेस्ट मटेरियल को पहले फैंक दिया जाता था। लेकिन अब इसका उपयोग होने लगा है
दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही हैं
इंदौर फिर सबसे साफ शहर, आठ वर्षों से मिल रहा सुपर से ऊपर का खिताब