बागेश्वर धाम सरकार ने फिजी में किया 'सनातन मठ' का भूमि पूजन समुद्र तल और पहाड़ो की मनोरम प्राकृतिक संपदा में बहुत जल्द बागेश्वर धाम पीठ बनने जा रहा है फिजी में बागेश्वर धाम के संस्थापक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भूमि पूजन किया है जिससे विदेशी धरती पर पहला बागेश्वर सनातन मठ स्थापित होने का संकेत मिलता है हज़ारो किलोमीटर दूर सात समुद्र पार फिजी में 'बागेश्वर धाम सनातन मठ' का भूमि पूजन पूज्य सरकार के करकमलों से किया गया विश्व सनातन संस्था फ़िजी के आग्रह पर समस्त फ़िजी के सनातन प्रेमियों के अनुरोध पर पूज्य सरकार ने इस मठ के स्थापना की अनुमति दी पूरे विश्व में सनातन की जो अलख पूज्य सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जगायी है उसकी शुरुवात हो चुकी है बागेश्वर धाम सनातन मठ