इंदौर में लगातार बेमौसम बारिश से गिरा पारा, जलजमाव से जनजीवन बेहाल इंदौर में बारिश का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे मई माह की तपन छूमंतर हो गई मंगलवार दोपहर पहले 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, फिर कई पेड़ों की टहनियां गिर गई 20 मिनट तक तेज बारिश के बाद बूंदों की रफ्तार थोड़ी कम हुई, लेकिन तब तक शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक थम गया था इंदौर में तीसरे दिन भी होती बेमौसम बारिश ने तीसरे दिन भी कई जिम्मेदार विभागों की कलाई खोल दी बारिश बंद होने के बाद जब वाहन एक साथ सड़कों पर निकले तो ट्रैफिक जाम हो गया बता दें कि इंदौर में मई में पहली बार इतनी बारिश हुई है, अब तक शहर में पौने चार इंच बारिश हो चुकी है इंदौर में जबरदस्त बारिश