मंडला में मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा में दिख रहा भक्तों का उत्साह मंडला में महिष्मति मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा आयोजन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय परिक्रमा गुरुवार को शुरू हो गई कई श्रद्धालु मंडला के व्यास नारायण मंदिर में संकल्प लेने के बाद किलाघाट से नाव द्वारा नर्मदा पार कर पुरवा के कृष्ण मंदिर पहुंचे बता दें कि नर्मदा के प्रवाह में तीन जगह उत्तरवाहिनी स्थल हैं, जिसमें गुजरात का तिलकवाड़ा, मंडला और ओमकारेश्वर के पास का क्षेत्र आता है शास्त्रों के अनुसार, चैत्र मास में की गई उत्तरवाहिनी नर्मदा की परिक्रमा का पुण्य संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा के बराबर है मंडला में दक्षिण तट के संगम घाट से घाघी तक और उत्तर तट के किले घाट से बबैहा तक करीब 21 किमी का प्रवाह उत्तर दिशा की ओर है इस यात्रा में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली सहित प्रदेश भर से सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लिया मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा