मंडीबामोरा के इस शिव मंदिर में एक लोटा जल से होता है, हजार शिवलिंगों का अभिषेक
अमर उजाला
Sat, 2 August 2025
Image Credit : Amar ujala
सागर जिले में मंडीबामोरा स्थित हजारिया महादेव मंदिर, जहां एक ही शिवलिंग में हजार शिवलिंगों के दर्शन होते हैं
Image Credit : Amar ujala
हजारिया महादेव मंदिर का निर्माण 11वीं-12वीं सदी ईस्वी में परमार वंश के शासनकाल के दौरान हुआ माना जाता है
Image Credit : Amar ujala
यह मंदिर श्रद्धा, इतिहास और कला का संगम है। बता दें कि श्रावण मास में दर्शन के लिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं
Image Credit : Amar ujala
इस मंदिर की सबसे अनोखी विशेषता है इसका शिवलिंग, जिसमें एक साथ हजार शिवलिंगों का आकार उकेरा गया है
Image Credit : Amar ujala
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जब कोई भक्त इस शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाता है, तो वह एक साथ हजार शिवलिंगों का अभिषेक कर देता है
Image Credit : Amar ujala
हजारिया महादेव मंदिर की एक और अनूठी विशेषता है कि यहां कोई स्थायी पुजारी नहीं है। श्रद्धालु स्वयं बेलपत्र, जल और पूजन सामग्री लाकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं
Image Credit : Amar ujala
आगर मालवा के बैजनाथ मंदिर में भक्त वकील का रूप धारण कर कोर्ट पहुंचे स्वयं भगवान शिव