अमर उजाला
Thu, 24 July 2025
उमरिया जिले के जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित जोहिला फॉल, झोझा वॉटरफॉल और कोडार फॉल्स इन दिनों अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहे हैं
हरियाली से आच्छादित पर्वतीय इलाकों में गिरते झरनों की जलधारा और उसकी कलकल करती आवाज मन को शांति प्रदान करती है
उमरिया के मानपुर क्षेत्र में स्थित जोहिला फॉल इस मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। यह जलप्रपात जोहिला नदी पर स्थित है, जो कि सोन नदी की सहायक है
चंदिया से लगभग 7 किलोमीटर दूर झुंझुन नदी पर स्थित झोझा वॉटर फॉल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
जोहिला नदी की एक शाखा पर स्थित कोडार फॉल्स घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यह ट्रेकिंग, पिकनिक और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आदर्श स्थल बन चुका है
बता दें कि बरसात के मौसम में इन झरनों का तेज प्रवाह खतरनाक हो सकता है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में हर तरफ निकल रहे मगरमच्छों से लोगों में छाई दहशत