BJP के सुपर 8 दिलाएंगे 2023 में जीत! मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 79 उम्मीदावारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को 2023 का रण जीतने मैदान में उतारा है. आइए आपको बताते हैं बीजेपी के सुपर 8 किन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं. भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर -1 से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के दिमनी से चुनाव लड़ेंगे. विधायक केदार शुक्ला का टिकट काटकर भाजपा ने सीधी से सांसद रीति पाठक को मैदान में उतारा है. नर्मदापुरम से सांसद उदय प्रताप सिंह को गाडरवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भाजपा ने निवास सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है. सांसद गणेश सिंह को भाजपा ने सतना विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. mp